MS Dhoni ने Ranchi में शुरू की Organic farming, खेत में ट्रेक्टर चलाते दिखे Mahi | वनइंडिया हिंदी

Views 390

MS Dhoni is seen in the field and it seems that he is going to start organic farming, Dhoni is also seen running a tractor in the field, recently Dhoni bought a tractor for doing organic farming. MS Dhoni has a 7-acre farm house in Ranchi in which he has built a luxurious house as well as a huge showroom for his bikes and cars. Apart from this, he has a lot of land vacant in which he has also started organic farming.

धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह खेत में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत करने जा रहे हैं। साथ ही धोनी खेत में ट्रेक्टर चलाते हुए भी नजर आ रहे है, हाल ही में धोनी ने ऑर्गेनिक खेती करने के लिये करीब 8 लाख का ट्रैक्टर का खरीदा था। आपको बता दें कि एमएस धोनी के पास रांची में 7 एकड़ का फार्म हाउस है जिसमें उन्होंने अपने शानदार घर के साथ-साथ बाइक, कार और बहुत बड़ा शोरुम बनाया हुआ है। इसके अलावा उनके पास काफी जमीन खाली है जिसमें वह ऑर्गेनिक खेती करनी भी शुरु कर दी है।

#MSDhoni #MSDhoniTractor #MSDhoniFarming

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS