Irfan Pathan reveals Why Rohit Sharma is a successful captain and batsman|वनइंडिया हिंदी

Views 722

Irfan Pathan said Rohit Sharma "always talks about working hard" and puts the team first. Irfan Pathan also compared Rohit Sharma with domestic batting stalwart Wasim Jaffer to further elaborate his point. Rohit Sharma led Mumbai Indians to Indian Premier League (IPL) title wins in 2013, 2015, 2017 and 2019, a record four times. Pathan believes that is where Rohit was left behind in the race but he worked hard to post a strong impression after 2012.

रोहित शर्मा की टाइमिंग इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. सभी खिलाड़ियों से ज़्यादा है. खुद विराट कोहली भी कह चुके हैं रोहित के पास डेढ़ सेकंड्स ज्यादा होता है किसी भी शॉट खेलने के लिए. इतनी आसानी से मारते हैं कि हर कोई देख के हैरान रह जाता है. काफी रिलेक्स होकर खेलते हैं. रोहित शर्मा के बारे में एक बात और कही जाती है कि वो नेचुरल टैलेंट हैं. इसलिए, उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत नहीं पड़ती है. पर सच्चाई कुछ और है. इस बात का खुलासा पूर्व साथी खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने किया है. पठान ने कहा है कि रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे, हालांकि उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलेक्स’ रहते हैं.

#RohitSharma #IrfanPathan #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS