यूपी के बुलंदशहर में खजूर बीनने गए 20 साल के भाई ने अपने ही बहन की ईंट से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी बहन ने उसकी सब्जी बिखेर दी थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की भाई को हिरासत कर लिया है। बताया जाता है कि हत्यारों की मानसिक रूप से विक्षिप्त है। ये शव है बुलंदशहर के सिकंद्राबाद के गेंदा शेखपुर की में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची अंजली का, जो अपने ही भाई गौरव और सौरव के साथ गांव के बाहर खजूर बीनने गई थी। पुलिस की माने तो गौरव ने अंजलि की ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया, हत्या से पहले गौरव ने अपने छोटे भाइयों को घर भेज दिया था, मगर जब अंजलि घर नहीं पहुंची तो आज उसका शव खेत में मिला , पुलिस ने गौरव को हिरासत में ले सख्ती से पूछताछ की तो गौरव ने अंजलि की हत्या का राज पास कर दिया। पुलिस की माने तो गौरव की सब्जी बिखेरे जाने के कारण ही उसने अंजली की हत्या की। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।