नकली शराब बनाने वाले गिरोह का नई मंडी पुलिस ने किया खुलासा

Bulletin 2020-07-01

Views 14

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा ने बेहतरीन कार्यशैली का नमूना दिखाते हुए अवैध रूप से नकली शराब बनाने वालों के कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। तो उसी क्रम में आज थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा व उनकी टीम ने बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए करीब दस लाख की नकली अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरन बताया कि करीब 10 लाख की नकली/ अपमिश्रित शराब मय फ़र्ज़ी रेपर, ढक्कन व बार कोड बरामद आदि नई मंडी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे नकली शराब व बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरमाद किये है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा नकली/ अपमिश्रित शराब तैयार कर रहे 3 अभियुक्तों को अंकित विहार से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से नई मंडी पुलिस ने 505 पव्वे नकली अपमिश्रित शराब, 2226 पव्वे खाली, 110 बार कोड रेपर, 2 प्लास्टिक की कैन में भरा सफेद रंग का दृव्य, 50-50 लीटर के 5 खाली ड्रम, 1 ड्रम 200 लीटर खाली, 3 खाली डिब्बे, 1 स्टाम्प पेड नीला/सफेद रंग, 1 मुहर, 1 गोन्द की शीशी, 1 जग तथा प्लास्टिक की बोतल में करामेल (कलर) आदि किया बरमाद। तो वही नकली शराब के कारोबार करने वाले आरोपियों के नाम गौरव उर्फ विशवेन्द्र उर्फ मुन्नू पुत्र उपेन्द्र निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, टीटू पुत्र मोनीराम निवासी शिवनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, सन्नी पुत्र नरेश निवासी ग्राम रुआसा थाना दौराला जनपद मेरठ हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS