उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर तहसील सदर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव तिगरी में शराब ठेका खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में तिगरी से मैन रास्ते में जो शराब ठेका खोला जा रहा है उससे हमारे गांव के लोगों की आदत के साथ-साथ स्कूली छात्रा छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ेगा। साथ ही जिस जगह शराब ठेका खोला जा रहा है उसी रास्ते से छात्राएं विद्यालय भी जाती है। यदि रास्ते में पड़ने वाला ठेका खोला जाता है तो कहीं ना कहीं हर रोज स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ सकती है। वहीं गांव की एक स्कूली छात्रा ने बताया कि एक तरफ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा दृष्टि के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं तो वहीं साथ ही विद्यालय के रास्ते में खोला जा रहा यह शराब ठेका। हम स्कूली छात्राओं के लिए कहीं ना कहीं जोखिम भरा हो सकता है। जिस के संबंध में ग्राम प्रधान से लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए ठेका को कहीं और खुलवाने की मांग की। साथ ही बताया कि यदि हमारी चेतावनी के बाद भी शराब का सरकारी ठेका मेन रोड पर खोला जाता है तो ग्रामीण उसका पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो करेंगे। वही आबकारी विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यदि शराब ठेका विद्यालय के रास्ते में आता है तो उसकी जांच की जाएगी। जांच किए जाने के बाद यदि ठेका वास्तव विद्यालय के रास्ते में आता है तो ठेका बंद कराया जाएगा।