इंदौर क्राइम ब्रांच और स्थानीय खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इल्यास कॉलोनी में केमिकल मिलकर नकली घी बनाने का काम जोरों से चल रहा है। पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ दबिश देने पर संचालक अशरफ को अपनी गिरफ्त में लिया। आरोपी ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर लगाकर केमिकल युक्त घी की पैकेजिंग कर मार्केट में बेचने का काम करता था। जहां मार्केट मूल्य में देसी घी 500 से 600 में बेचा जाता था वही गिरोह नकली घी को बनाकर ₹300 मूल्य में मार्केट में उपलब्ध कराता था और इंदौर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचने का काम करता था। गिरोह का मुख्य सरगना अशरफ काफी दिनों से कारखाना संचालित कर रहा था। डालडा और सनफ्लावर तेल तथा सुगंधित केमिकल का इस्तेमाल कर नकली देसी घी बनाने का कार्य चल रहा था। पुलिस ने मौके से 500 लीटर नकली घी बरामद किया है। वही मौके से संचालक अशरफ को आरोपी को गिरफ्तार किया है। नकली घी बनाने और इसे बेचने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश की जा रही है।