सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रेलवे पुलिस का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां रेलकोच फैक्ट्री में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में से एक कर्मी को ड्यूटी समय में सिविल ड्रेस में पहुंचे आरपीएफ के एक दरोगा ने थप्पड़ रसीद दिया। वीडियो सामने आने के बाद दरोगा ने अपनी सफाई में उक्त कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री के कर्मी ने उन्हें धक्का दिया था जिस पर उनका हाथ उठ गया। दरअस्ल, ये पूरा मामला रायबरेली के लालगंज कोतवाली अंतगर्त मार्डन रेलकोच फैक्ट्री का है। यहां फैक्ट्री के प्राइवेट कर्मचारी फैक्ट्री से तीन किलोमीटर दूर अपने वाहन खड़ा करने के आदेश के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे। मामला कुछ हद तक शांत भी हो गया था कि तभी मेन गेट पर कुछ कर्मी खड़े थे। इसी समय आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र मीणा सिविल ड्रेस में फैक्ट्री के मेन गेट पर पहुंचे, उन्होंने आव देखा ना ताव और एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए वो कैमरे में कैद हो चुके थे।