Coronavirus पर बड़ा खुलासा,पहले मामले की चेतावनी चीन ने नहीं बल्कि WHO ने दी थी | वनइंडिया हिंदी

Views 991

The first case of Corona virus was warned not by China but by the WHO, in fact the WHO has updated information on the initial phase of the epidemic in which it has been revealed. The WAO said that the warning regarding pneumonia cases in Wuhan was not given by China but from the WHO's office in China.Not only this, the WHO has also rejected the accusations of US President Donald Trump. Let us say that Trump accused the WHO of failing to give the information necessary to stop the epidemic and to take a soft approach towards China.

कोरोना वायरस के पहले मामले की चेतावनी चीन ने नहीं बल्कि WHO ने दी थी,दरअसल डब्ल्यूएचओ ने महामारी के शुरुआती चरण की जानकारी अपडेट की है जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ है। डब्ल्यूएओ ने कहा कि वुहान में निमोनिया के मामलों को लेकर चेतावनी चीन ने नहीं बल्कि चीन में स्थित डब्ल्यूएचओ के कार्यालय की तरफ से दी गई थी इतना ही नहीं WHO ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को भी खारिज किया है ..बता दें कि ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर महामारी को रोकने के लिए जरूरी जानकारी देने में नाकाम रहने और चीन के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था.

#Coronavirus #WHO

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS