शुजालपुर में आष्टा रोड स्थित कृष्णा हाईवे सिटी परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में इलाके की 12 टीमों को पछाड़कर भीलखेड़ी को फाइनल मैच में तराना ने पछाड़ा और जीत दर्ज कर स्पर्धा का खिताब जीता। स्पर्धा का शुभारंभ शाजापुर एसपी व शुजालपुर एसडीओपी के साथ एसडीएम प्रकाश कस्बे के आतिथ्य में हुआ। कृष्णा हाईवे सिटी परिसर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के हुकुम परमार के सहयोग से अभिषेक सक्सेना द्वारा पर आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी देश की मिट्टी से निकला हुआ खेल है, जो हमारा अभिमान है। स्पर्धा के दौरान दिनभर आयोजन स्थल पर दर्शकों की भीड़ लगी रही तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए दर्शकों ने भी इसका बखूबी आनंद लिया। सबसे ज्यादा रोमांचक मैच फाइनल में हुआ, जिसमे तराना की टीम ने भील खेडी को हराकर विजेता का खिताब जीता।