इंदौर में नगर निगम ने 125 खतरनाक मकानों में से 25 ऐसे अति खतरनाक मकान चिन्हित किए हैं, जिन्हें बारिश से पहले तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि लॉक डाउन खुलने के बाद से निगम अब तक कुल 10 मकानों पर ही कार्रवाई कर पाया है, लेकिन अब निगम ने अगले 12 दिनों में बचे हुए मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई तय की है, ताकि बारिश के दौरान हादसे की आशंका को कम किया जा सके। दरअसल इंदौर में निगम ने कुल 125 खतरनाक मकानों की सूची बारिश से पहले तैयार की थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते निगम इन मकानों पर कार्रवाई नहीं कर पाया। अब चुकी लॉकडाउन खुल चुका है और निगम कार्रवाई कर रहा है तो सबसे पहले 25 अति खतरनाक मकानों को जमीदोंज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज निगम के अमले ने छावनी क्षेत्र के उषागंज इलाके में एक अति खतरनाक मकान को जमींदोज किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए इसका विरोध भी किया| आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए निगम अधिकारी ने कार्रवाई को नियमपूर्वक बताते हुए कहा कि निगम का अमला किसी भी दवाब प्रभाव के चलते कार्रवाई नहीं रोकेगा, 12 दिनों की तय समय सीमा में कार्रवाई को पूरा किया जायेगा। कहा जा रहा है कि अब निगम सभी अति खतरनाक मकानों को इन 12 दिनों में जमींदोज कर देगा। गौरतलब है कि बारिश के दौरान कई बार जर्जर मकानों के गिरने से होने वाले हादसों में जनहानि तक हो चुकी है, ऐसे में निगम हादसे के अंदेशे को कम करने की कवायद कर रहा है।