जमीन और पैसों के लिए रिश्तों का क़त्ल, मां-बेटे गिरफ्तार

Bulletin 2020-07-08

Views 11

रायबरेली. ऊंचाहार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पंचमलाल हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। बुजुर्ग पंचमलाल की हत्या किसी बाहरी ने नही बल्कि जन्म भर का साथ निभाने वाली पत्नी और पुत्र ने योजनाबद्ध तरीके से किया था। फिलहाल अब पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। सीओ डलमऊ ने मीडिया को बताया कि कोतवाली ऊंचाहार के पूरे पलऊ मजरे चड़रई गांव निवासी मृतक पंचमलाल (58) पत्नी बिदादेई और छोटे बेटे धीरेंद्र के साथ रहता था। बड़ा बेटा कल्लू परिवार के साथ गांव में ही अलग रहता है। इस वक्त छोटी बेटी भी मायके आई हुई है। उन्होंने बताया कि 6-7 जुलाई की रात मृतक पंचम घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो रहा था और अन्य परिवारीजन घर के अंदर थे। सुबह जब लोगों की नींद टूटी तो चारपाई पर पंचम की लाश मिली। उसके गले पर निशान मिले थे जो साफ कह रहे थे किसी ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा है। सीओ ने बताया कि पुलिस को परिजन पर शक था, इस मामले में जब मृतक की पत्नी और पुत्र से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो हत्याकांड का राज फाश हो गया। सीओ के अनुसार मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि बीते दिनो पिता ने पुश्तैनी जमीन कम दामों पर बेंच दिया था। मिले पैसों को बैंक में रखकर मांस और शराब का सेवन कर पैसों को बर्बाद कर रहा था। इसके अतिरिक्त घर के पीछे की जमीन का सौदा भी पिता ने कर दिया था। इसी से नाराज मैने और मां ने मुंह और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS