सीतापुर: बेटे ने गांव के ही एक युवक पर लिखाया था केस। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मां बेटे को गिरफ्तार कर किया हत्या का खुलासा। अधेड़ की दोनों ने कि थी कूच कूच कर निर्मम हत्या। ज़मीन विवाद के चलते हुई थी हत्या। पुलिस ने दोनों हत्यारों को भेजा जेल,थाना बीसवाँ इलाक़े का मामला।