Steve Smith is arguably one of the best Test batsmen of the current generation. The top-ranked batsman has surreal stats and always finds a way to score runs. Since making his debut in 2010, Smith has workedhard on his batting and has succeeded in scoring runs in many tough situations. Bowlers usually find it very difficult to bowl to Smith, thanks to his unorthodox technique. Stuart Broad sits on top of the coveted list of dismissing Steve Smith the most number of times. Broad has accounted for the wicket of the Rajasthan Royals’ skipper 8 times.
स्टीव स्मिथ, दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज. स्मिथ को आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम होता है. इतनी आसानी से ये बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं देता है. इसलिए, आमतौर पर कप्तान स्मिथ के साथ दूसरे छोर पर रहने वाले बल्लेबाज पर निशाना लगाते हैं. हर तौर तरीके आजमाए जाते हैं और प्लान भी बनाया जाता है. पर स्मिथ की तकनीक अजीब गरीब होने की वजह से उन्हें पिक करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल काम होता है. हाँ, कुछ गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने स्मिथ को ज्यादा बार आउट किया है. पर देखने वाली बात ये भी है कि स्मिथ को वो पहले आउट करने में नाकामयाब रहे. यानी बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद ही स्मिथ ने अपना विकेट फेंका.
#SteveSmith #YasirShah #Broad