चिरगांव। आज ग्राम सुल्तानपुर में 2 महिलाओं की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। घटना स्थल के निरीक्षण पर ज्ञात हुआ कि घटनास्थल पर विभागीय लाईन और कोई विद्युत पोल नही है। घटना स्थल पर किसी ग्रामीण द्वारा लगभग 500 मीटर दूर स्थित विभागीय एल टी लाइन पर सफेद रंग की केबल द्वारा कटिया लगाकर पेड़ों व खेत की फेंसिंग से होते हुए केबल सिंचाई कार्य हेतु ले जाई गयी है। ग्रामीणों से जानकारी करने पर जिसके द्वारा केबल लगाई गई है का नाम आदि नही बताया गया।