झांसी: अपहृत दो नाबालिग लड़कियों को सूचना के आधार पर ट्रेन से उतारा

Bulletin 2020-08-03

Views 5

झांसी- परभणी, महाराष्ट्र से अपहृत दो नाबालिग लड़कियों को सूचना के आधार पर ट्रेन से उतार कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द करने के सम्बंध में सोमवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी की सूचना पर उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक वीके पांडे, महिला आरक्षी चंचल कुमारी, आरक्षक शिव सिंह यादव तथा जीआरपी उपनिरीक्षक अशोक कुमार के साथ ट्रेन नंबर 02716 सचखंड एक्सप्रेस के कोच नंबर S-10 की सीट नंबर 78, 80 को अटेंड किया गया जहाँ दो बच्चियां बुर्खा पहने बैठी हुई थीं जिनका नाम व पता पूछने पर अपना-अपना नाम मिसवाह बानो निवासी हाजी मोहम्मद पाडेला मार्ग राहत मेमन कॉलोनी जिला-परभणी महाराष्ट्र तथा दूसरी ने अपना नाम चामडिया अबेदा निवासी दरगाह रोड सूबेदार नगर जिला-परभणी महाराष्ट्र बताया। जिनके संबंध में कोतवाली जिला परभनी महाराष्ट्र से संपर्क किया गया जहाँ से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों के अपहरण के संबंध में वहाँ अ.क्र. 220/20 धारा अंगर्गत 363 IPC दर्ज है। दोनों बच्चियों के फोटो तथा पहचान पत्र से मिलान कर सही होने पर दोनों नाबालिक बच्चियों को आरपीएफ पोस्ट झांसी पर लाकर नियमानुसार चाइल्ड लाइन झांसी को संपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर द्वारा उक्त दोनों नाबालिग बच्चियों को सही स्वस्थ हालत में चाइल्ड लाइन टीम को सुपुर्द किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS