पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के विकट दौर से गुजर रहा है. इस महामारी से दुनिया में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है और अभी तक इसका कोई ठोस इलाज भी सामने नहीं आ पाया है .संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के कारण हर 9 में से एक व्यक्ति भूखमरी का भी शिकार हो रहा है कारण यह है कि इस वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दुनिया भर में लोक डाउन की स्थितियां बनी, जिसके कारण अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई. उद्योग धंधे ठप पड़ गए और लोग बेरोजगार हो गए. इसी कारण भुखमरी की समस्या भी पैदा हुई. लेकिन राजनीति में भूख कुछ दूसरे किस्म की होती है .नेताओं को हर हाल में सत्ता की लालसा होती है .पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश और राजस्थान में सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जो संघर्ष चला और जिस तरह के दांव पेंच इस्तेमाल किए गए उससे लगता है कि नेताओं को सत्ता के आगे कुछ भी नहीं सूझता और उनकी इस लालसा में आम आदमी के हित गौण हो जाते हैं .देखिए इस गंभीर मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया