मैं मुलायम सिंह यादव ' फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर यूट्याब पर रिलीज हो चुका है। यह एक किसान के बेटे की प्रेरक कहानी है जो राज्य का सर्वोच्च नेता बन जाता है। इस फिल्म में अमिथ सेट्ठी और सुवेंदु राज घोष मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर को ऐक्टर काफी इम्प्रेसिव रोल में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।