According to the latest reports, the star-studded T20 tournament may no longer take place in India amid COVID-19 crisis. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) is now looking at the September-November window to schedule the start of IPL 2020 and the franchise owners have also given the board a thumbs up for hosting the league overseas, according to Outlook's reports. Earlier, BCCI had confirmed that they are 'exploring all options' to hold the IPL.
आईपीएल को बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. 26 सितम्बर से आईपीएल का आयोजन होने वाला है. ऐसा अपडेट निकलकर सामने आया है और फाइनल मैच 6 नवम्बर को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो युएई में आईपीएल का आयोजन हो सकता है और इसके आसार ज्यादा लग रहे हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन का शेड्यूल बना लिया है और इसका आयोजन इस बार भारत से बाहर होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. आईपीएल का पूरा शेड्यूल अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. स्पोर्ट्सकीड़ा में छपी रिपोर्ट् के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीसीसीआई के पास यूएई ही आईपीएल के आयोजन का विकल्प है.
#IPL2020 #IPL #BCCI