पूर्व विधायक ममता का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- वे अपराधियों को खुलेआम संरक्षण-समर्थन देते हैं

Bulletin 2020-07-18

Views 12

गुना पूर्व विधायक ममता मीना ने किया दिग्विजयसिंह पर पलटवार, कहा सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी। भाजपा नेत्री ने जगनपुर मामले के साथ दिग्विजयसिंह के अपराधियों से कनेक्शन की उठाई जांच की मांग। गुना जिले के चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना ने पूर्व मंख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा दिए गए एक बयान पर पलटबार करते हुए कहा कि गब्बू पारदी जैसी प्रवृत्ति के लोगों से दिग्विजयसिंह ही संबंध रखते हैं और उन्हें अपने पारिवारिक कार्यक्रमों शादी ब्याह में चिट्टी पत्री भेजकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह और उनका परिवार हमेशा से ही आपराधियों को संरक्षण देने का काम करता रहा है। देश के गद्दार और आतंकियों को सम्मान देने और उनके नाम के साथ जी और साहब लगाने वाले दिग्विजयसिंह गुना जिले में भी अपराधियों को खुलेआम संरक्षण और समर्थन देते हैं। यह बात चांचौड़ा की पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री ममता मीना ने अपने निवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेरा गब्बू पारदी से कोई लेना-देना नही है और न ही गब्बू को मैं जानती। दिसम्बर 2019 में जब प्रशासन ने जगनपुर की सरकारी जमीन से गब्बू पारदी का कब्जा हटवाया था तब प्रदेश में कांगे्रस की सरकार थी और दिग्विजयसिंह सुपर सीएम बने फिरते थे। यदि मेरा या मेरे पति का गब्बू या उसकी पत्नी को समर्थन होता तो दिग्विजयसिंह मुझ पर एफआईआर दर्ज कराने से नही चूकते, क्योंकि कांग्रेस सरकार बनते ही दिग्विजयसिंह ने मेरी सिक्योरिटी तक हटवा दी थी। गब्बू पारदी को मेरे संरक्षण वाले बयान पर दिग्विजयसिंह सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS