इंदौर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर जहाँ आम जनता कई तरह के जतन कर रहे है, वही जनप्रतिनिधि भी भगवान से अच्छी बारिश के लिए गुहार लगा रहे है, ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। दरअसल इंदौर के सबसे प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में अभिषेक करने से शहर में कभी भी सूखे का संकट नहीं पड़ता साथ ही जब भी इस मंदिर में बारिश को लेकर यज्ञ गया भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। तब शहर में अच्छी बारिश जरूर होती है। इसी मान्यता को लेकर आज पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और भगवान से अच्छी बारिश की कामना की। इस दौरान सुमित्रा महाजन ने भगवान से अच्छी बारिश की कामना के लिए माला भी फेरी, फिलहाल नेताओ के माला फेरने के बाद भगवान किस तरह से बारिश करेंगे यह देखने लायक रहेगा। ये पहली बार नहीं की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बारिश की कामना को लेकर इस मंदिर में पहुंची हो, पहले भी कई बार ऐसे मोको पर जनता के हितो के लिए कई आयोजन करवाती रही है। गौरतलब है कि आज मालवा उत्सव समिति द्वारा इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर शहर में बारिश की कामना को लेकर विशेष अभिषेक आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने सुमित्रा महाजन पहुंची थी।