एसटीएफ को एक शानदार सफलता मिली है। एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो गिरोह के करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे 4 महिलाएं भी हैं। गिरोह से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुहा सांप बरामद किया गया है। मंगलवार को एसपी ने इसका खुलासा किया है। एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्यजीवों की तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गिरोह से दुर्लभ प्रजाति का सुनहरा उल्लू बरामद किया गया है। जबकि दूसरे गिरोह से साढ़े 6 किलो वजन का रेड सेंड बोआ यानी दो मुहा सांप बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है। इन दोनों दुर्लभ प्राणियों को गिरोह के सदस्य एक एक करोड़ रुपए में वन्यजीवों की तस्करी करने वालों को बेचना चाहते थे। इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत तीन से 4 करोड़ बताई जा रही है। उल्लू का उपयोग तांत्रिक क्रिया में किए जाने की जानकारी मिली है जबकि दोमुंहे सांप का इस्तेमाल मेडिसिन बनाने में किया जाता है। एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं दोनों दुर्लभ प्राणियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।