शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की तस्करी करने बाले एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। तस्कर के पास से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के 2 सांप ब्लैक कोबरा और 1 बीस पंजों बाला कछुआ किया बरामद। पुलिस द्वारा बरामद दुर्लभ प्रजाति के इन वन्य जीवों की अनुमानित कीमत लगभग डेढ लाख रुपये है।पुलिस ने बरामद वन्य जीवों को वन विभाग के हवाले करते हुए तस्कर को भेजा जेल। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के दौरान थाना बन्डा पुलिस को मिली सफलता।