साप्ताहिक हाट को किया प्रतिबंधित

Bulletin 2020-07-22

Views 11

आष्टा में प्रति बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ने की कारण बन्द कर दिया है। आष्टा में प्रति बुधवार को साप्ताहिक हाट लगता है जिसमे बड़ी संख्या में लोग खरीदी बिक्री करने आते है। जिसमें विशेष तौर पर पशुओं का हाट ,फलसब्जी दाले मसाले गूढ़ ,मिर्च, पौधे, आलू प्याज आदि के बेचने व खरीदने वाले लोग दूर दूर से आते है। ग्रामीण क्षेत्रों से मवेशियों के लिए भी लोगो भीड़ बड़ी संख्या में पहुँचती है जिससे संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ सकती है, पिछले बाजार में भी बड़ी सँख्या में भीड़ जमा हो गई थी साथ ही नगर में कोरोना मरीजो की संख्या 25 से अधिक पहुंच गई। इन्ही कारणों को ध्यान में रखते हुवे बाजार हाट बन्द करने का फैसला लिया गया। आपको बता दे की यह हाट बकरों की खरीदी बिक्री के किये बहुत जाना जाता है। चूूंकि बकरीद का त्यौहार आने वाला है, इस कारण दूर दूर से व्यापारी ओर अन्य लोग आ रहे है, इस कारण संक्रमण फैलने का ज्यादा बड़ा कारण दिखाई देता है। शहर में आने वाले सभी मार्गो पर पुलिस की एवम ट्रैफिक पुलिस लगाकर हाट बाजारआने वाले लोगो के वाहनों को वापस किया जा रहा है। वही कुछ अलग अलग स्थानों पर 10 से 15 लोगो की भीड़ जगह जगह बकरा व मवेशी खरीदने की लगी देखी गई जिसे प्रसाशन ने हटा कर दूर किया ताकि समामाजिक दूरी बनी रहे संक्रमण न फैले।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS