शाजापुर। जिले के कालापीपल में शनिवार को लगे साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़ के बीच सभी कोरोना से बेखौफ होकर खरीददारी करते नजर आए। ऐसे में जबकि क्षेत्र में भी कोरोना के मरीज फिर से सामने आने लगे हैं लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। शनिवार को सब्जी बाजार में भारी भीड़ के बीच कहीं भी कोरोना लोकर किसी को स्वास्थ्य के प्रति चिंता नजर नहीं आई। गत वर्ष 22 मार्च को ही क्षेत्र में बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले जनता कर्फ्यू लगा था, जिसमें नगर सूनसान था और लोग घरों में बंद थे। सड़क पर केवल सायरन बजाती गाड़ियां घूम रही थीं। अगर नगरवासी फिर से लापरवाह बने रहे तो संक्रमण को बढ़ावा मिलने के साथ स्थिति चिंताजनक हो सकती है।