शाजापुर। शहर के हाट मैदान में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर जमकर लापरवाही देखी जा रही है। यहां शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं है। भीड़ के रूप में ही हाट बाजार में लोग सब्जियां आदि की खरीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर यहां आने वाले अधिकांश खरीददार मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं। हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए आसपास के ग्रामीण लोग भी आते हैं। ऐसे में अगर यहां कोरोना संक्रमण फैला तो इसकी चपेट में शहरवासियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आएंगे। जिससे कोरोना संक्रमण शहर के साथ गांवों तक भी पहुंचेगा। ऐसे में हाट बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर गंभीरता जरूरी है।