बाबर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों से बंदूक, कार व बाइक की ज़ब्त

Bulletin 2020-07-22

Views 31

कटनी जिले से शुरू हुए गैंगवॉर से पूरा शहर दहशत में है। जिले में एक के बाद एक गोलीकांड कटनी पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुए थे। वही 3 दिन पहले हुए बाबर हत्याकांड से पुलिस की कार्यप्रणाली में सवालिया निशान लगाना शुरू हो गए। लेकिन पुलिस ने भी इस मामले को सुलझाने में दिन रात एक कर दिए, इसी बीच कटनी कोतवाली के हाथ बाबर हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज लग गए और आरोपियों की शिनाख्त हो पाई। आरोपियों की शिनाख्त होते ही कटनी एसपी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित हुई और आरोपियों की तलाश में जुट गई वही पुलिस मुखबिर ने आरोपियों को रीठी थाना क्षेत्र में देखने की बात बताई, जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ उसके पास से बंदूक, कार और बाइक जब्त की। पकड़े गए आरोपियों में मुख्यारोपी छोटा बाबर उर्फ हसन अली, पंकज जायसवाल, रोहित रॉय शामिल है हालांकि अभी 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 120बी 34 तहत मामला दर्ज किया था फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है जिससे खुश होकर कटनी एसपी ने कोतवाली टीआई को 10000 हजार की राशि पुरुस्कार के रूप में भेंट की। अब देखना ये है पुलिस की इस कार्यवाही के बाद क्या जिले में गैंगवॉर खत्म होगा या यूँही जारी रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS