भीटी विकासखंड के ग्राम सभा वीरसिंहपुर के कोटेदार सीताराम वर्मा के ऊपर हाल ही में ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कोटेदार के द्वारा राशन कम दिया जाता है लेकिन वही जब आज हमारी टीम जांच पड़ताल करने गई तो ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के ऊपर लगा सभी आरोप निराधार और पूरी तरीके से गलत है। कोटेदार के द्वारा राशन सही दिया जाता है कुछ अराजक तत्वों ने कोटेदार के छवि को धूमिल करने के लिए गलत बयान दिया था। वही लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों नेराशन सही देने का लिखित रूप से पत्र पर अपना हस्ताक्षर भी किया है।