अम्बेडकरनगर जैतपुर थाना के अंतर्गत ग्रामसभा शिवपाल निवासी नीरज विश्वकर्मा ने जैतपुर थाना में शिकायत किया कि शाम को घर लौटते वक्त अम्बर पुर रोड बाजार के शिवपाल मोड़ पर सूरज पुत्र राजकुमार ने अपने साथियों सहित असलहे के बल पर रोककर उठा ले गए। तथा गिरिधरवा निवासी ओमप्रकाश के घर में ले जाकर पिटाई की। नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि वे लोग जमीनी विवाद के चलते ऐसा किया। नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि हम घर नहीं जायेंगे क्योंकि जान का खतरा है। नीरज भाजपा का मंडल अध्यक्ष हैं और थानाध्यक्ष के बुलाने पर मीटिंग में गया था, मीटिंग से घर लौटते वक्त यह घटना हुई। जिसकी शिकायत नीरज विश्वकर्मा ने जैतपुर थाने में लिखित रूप से शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।