शाजापुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा किया गया एक ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने ट्वीट कर एम नाम के लोगों को तानाशाह बताया है। ट्वीट से आहत होकर शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित ने लालघाटी थाने में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है। आवेदन में लिखा कि राहुल गांधी द्वारा किये गए ट्वीट के कारण लोग उनका और उनके नाम का उपहास उड़ा रहे हैं। जिससे वह आहत हैं, मामले में पुरोहित का कहना है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का प्रकरण भी लगाएंगे। पत्रकार पुरोहित द्वार शाजापुर के लालघाटी थाने में शिकायत की है। कहा की मेरा नाम भी 'M' से शुरू होता है । कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि 'M' नाम वाले तानाशाह होते हैं, मेरा नाम मनोज है तथा पिछले 22 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं। लोग मेरा भी उपहास उड़ा रहे हैं, मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है।