शामली के कांंधला कस्बे के कैराना मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक का पांच दिन के बाद लेनदेन का संचालन शुरू हुआ। बैंक खुलते ही बैंकों में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो की भीड़ ने जमकर शोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया। कस्बे के कैराना मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक सप्ताह पूर्व बैंक के हेड कैशियर की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जनपद के आला अधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजते हुए जांच रिपोर्ट आने तक बैंक बंद करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को बैंक कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्मचारियों द्वारा बैंक खोला गया बैंक खुलते ही बैंक में उपभोक्ताओं के भारी-भरकम भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ ने जमकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया। बैंक में प्रवेश करने के लिए बैंक गार्ड द्वारा पांच पांच लोगों का ही प्रवेश कराया गया हालांकि बैंक के बाहर भीड़ उमड़ी रही। और बैक के आला अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन इस और बेखबर रहा।