मंदसौर। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो को आवास देने के उद्देश्य से बनाई गयी लेकिन इस योजना मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सीतामऊ नगर परिषद मे भी भ्रष्टाचार का ये खेल लगातार चल रहा था जिसमे आज लोकायुक्त के द्वारा राजस्व निरीक्षक उदय सिंह राठौर को रंगे हाथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता दीपक माली से आवास का लाभ दिलाने के लिए 30 हजार की मांग की थी और 5 हजार आज देना तय हुआ था जिसके बाद लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई थी। आज लोकायुक्त टीम ने मोके पर पांच हजार लेते समय राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया की शिकायतकर्ता की आवेदन फ़ाइल लगभग एक वर्ष से यहाँ दी हुई है लेकिन उसके ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई और फिर ज़ब शिकायतकर्ता से 30 हजार की मांग की गई और आज पांच हजार देने थे वो रूपये लेते हुए हमने राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। मामले मे साक्ष के प्रश्न पर डीएसपी शर्मा ने बताया की रिकॉर्डिंग के साक्ष्य है साथ ही साथ आवेदन पर एक वर्ष तक कोई ध्यान नहीं दिया जाना भी शंका पैदा करता है। इस भ्रष्टाचार के खेल में और भी लोग सम्मिलित हो सकते है जिन पर आगे की विवेचना मे स्पष्ट हो पायेगा।