छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रशासन का अलहदा रूप नज़र आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों से लगातार ऐसी ख़बरें आ रही थी जहाँ प्रशासन पर कठोर और असंवेदनशील होकर कार्यवाही करने के आरोप लग रहे थे। इंदौर में अंडे का ठेला पलटने वाली घटना की गूंज तो दिल्ली तक पहुंची। परंतु इसके विपरीत दुर्ग कलेक्टर ने एक अलग ही मिसाल पेश की है। दरअसल मामला यह है की लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए जब कलेक्टर ने सड़क पर सब्ज़ी बेच रही महिला से घर जाने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। ऐसे में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने की जगह कलेक्टर ने सहानुभूति दिखाते हुए महिला से उसकी सारी सब्ज़ी खरीद ली और उसे घर रवाना कर दिया। साथ ही उसे मास्क भी दिया। दुर्ग कलेक्टर की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।