मंदसौर जिले के शामगढ क्षेत्र के आसपास आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का सुबह मकडावन में दौरा होने के कारण रिटायर्ड कॉलोनी की कई महिला शक्तियों ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का तिलक फूलों की बारिश कर बुजुर्ग माताओं ने आशिवार्द दिया। वहीं विजय श्री का आशीर्वाद देते हुए नया आगाज महिला शक्ति द्वारा भव्य स्वागत के साथ रिटायर्ड कॉलोनी में तिलक लगाकर मातृत्व शिक्त में भारत माता की जय के साथ मिठाईयां एवं पटाखों के साथ साथ स्वागत करते हुए भव्य रुप से अभिनंदन किया। रिटायर्ड कॉलोनी के कई लोगों के स्वागत को देखते हुए मंत्री जी द्वारा भी खुशी जाहिर की गई। उसके पश्चात मंत्री जी मकडावन के लिए प्रस्थान कर गए। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग का यह ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा है।