From doctors to Bollywood celebs, Corona is sharing health tips with people. At the same time, 84-year-old veteran Dharmendra has also shared the mantra of fleeing Corona with his fans. Actually, actor Dharmendra has shared a video on his Instagram, in which he is seen exercising on a stationary bike. With this, he wrote in the caption, 'Run Corona away like this'.
कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लोगों के साथ स्वास्थ्य से जुड़े नुस्खे शेयर कर रहे हैं। वहीं, 84 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने फैंस के साथ कोरोना को भगाने का मंत्र शेयर किया है। दरअसल, एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्थिर बाइक पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना को ऐसे दूर भगाइए'।
#Instagram #Coronavirus #Dharmendra