Yuvraj Singh's Mother Shabnam Singh films him washing dishes in Covid-19 Lockdown. Indian cricketers have been confined to their homes during the ongoing lockdown due to the coronavirus as the BCCI has suspended all cricketing action for the moment.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह अन्य खिलाड़ियों की तरह ही लॉकडाउन में अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान वो अपने घर के काम में घरवालों को पूरा सपोर्ट भी दे रहे हैं। युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#YuvrajSingh #YuvrajSinghVideo #YuvrajSinghMother