A lot of changes are going to happen from next month i.e. August. These changes can affect you financially, so it is important to know about them beforehand. These changes from August 1 are linked to certain timelines and some rules. From minimum balance charges to long-term motor vehicle insurance cover policies and rules related to PM Kisan Scheme, a lot will change from August 1. Let us know which deadlines are ending and the rules are changing from August 1.
एक अगस्त से सरकार के कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आप भी पड़ने वाला है. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से शुरु होने जा रहे हैं अनलॉक 3 की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसमें सरकार ने कई बदलाव किए हैं। 1 अगस्त से शुरू होने वाले अनलॉक 3 में नाइट कर्फ्यू को पूरे देश में खत्म कर दिया गया है। वहीं COVID-19 कंटेनमेंट जोन्स के बाहर कई अन्य गतिविधियों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। अनलॉक में 5 अगस्त से जिम खोलने की अनुमति भी दे दी गई है। वहीं स्कूल-कॉलेज , मेट्रो, स्वीमिंग पूल आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
#1August #Bank #ATM #Insurance