यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। जेल में बंद भाइयों की कलाइयों में बहनों द्वारा भेजी गई राखियां बांधी गई। जिन भाइयों को बहनों द्वारा राखियां नही भेजी गई। उन्हें जेलर बी एस मुकुंद एवम जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराकर राखियां बांधी गई। जेलर बी एस मुकुंद ने बताया कि डीजी जेल द्वारा आदेश मिलने के बाद जेल में बन्द बंदियों को उनकी बहनों द्वारा लिफाफे में बन्द कर भेजी गई। उन्हें आज सभी को वितरित कर दिया गया है। और जिनकी राखियां नही आई है। उन बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा राखी उपलब्ध कराई गई है और उन्हें राखियां बंधवाई गई।