जनपद शामली के कांधला कस्बे के मुहल्ला गुजरान निवासी नासिर नाम के एक व्यक्ति ने कांधला थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि कस्बे के ही 2 युवकों ने उसके घर के बाहर से हजारों रुपए की कीमत का कटरा चोरी करने का आरोप लगाते हुए कटरा चोरी कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने जल्दी पीड़ित का कटरा बरामद कर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।