आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित हार्डवेयर की दो दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। दोनों दुकानों में से चोर पीतल की टोटी और नगदी चोरी कर ले गये। वहीं चोरों की एक-एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। चोरी की इस वारदात से क्षेत्रीय व्यापारीयों में दहशत का माहौल बना हुआ है।