उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाने के अंदर भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गौंडा थानाध्यक्ष अनुज सैनी के बीच हुई मारपीट मामले में कई वीडियो वायरल हुए हैं। हाल ही में बीजेपी विधायक को थानाध्यक्ष द्वारा धमकाने का नया वीडियो वायरल हुआ हैं। थाना अध्यक्ष थाने में टांग तोड़ देने का दे रहा है बयान, एसएचओ ने विधायक को खूब सुनाई खरी खोटी, एसएचओ ने विधायक से कहा हाथ पैर टूट जाएंगे, क्यों चक्कर में पड़ रहे हो। बुढ़ापे में हाथ पैर भी न जुड़ेंगें, मैं आपका सम्मान नहीं करता हूँ पद का सम्मान करता हूँ।