MS Dhoni Retires : 7 Big records of MS Dhoni that will be impossible to break | वनइंडिया हिंदी

Views 294

Mahendra Singh Dhoni is one of the best captains the game has ever produced. He has enjoyed a great career, and etched his name in the annals of cricket. Dhoni has amassed a large number of records under his impressive name. He is the only captain to have led the team to all the 3 ICC trophies. India won the inaugural T20 World Cup in 2007, the ODI World Cup in 2011, and the Champions Trophy in 2013. With he Champions Trophy tournament now phased out, there is no chance of anyone taking this accolade away from the prolific batsman.

एमएस धोनी ने तो क्रिकेट से संन्यास ले ही लिया. पर अपने पीछे वो छोड़ गए हैं कई यादें, एक बड़ी जगह जिसकी भरपाई करने में सदियाँ लग जाए और कुछ बड़े रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में सालों लग जाए. अपने 16 साल के लम्बे करियर में धोनी ने वनडे क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाए. रिकॉर्ड सबसे ज्यादा स्टम्पिंग की. तीन आईसीसी ट्रॉफी इंडिया को जिताई. साथ ही छक्के लगाकर मैच भी उन्होंने कई बार टीम इंडिया को जिताया. इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं एमएस धोनी के वो सात बड़े रिकॉर्ड जिसे तोड़ना मुश्किल ही नामुमकिन है. वैसे तो कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. पर असली किंग एमएस धोनी.

#MSDhoni #MSDhoniRetires #MSD

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS