लोकमाता अहिल्याबाई की आज 225 वीं पुण्यतिथि है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अहिल्या देवी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को सादगी से मनाया जा रहा है। हर बार की तरह निकलने वाली पालकी यात्रा को भी इस बार स्थगित कर दिया गया है। अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजवाड़ा पहुंचे। तय प्लान में बदलाव कर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले अहिल्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, माल्यार्पण के बाद वहीं पर सिंधिया ने शिव अभिषेक भी किया। उसके बाद सिंधिया तय कार्यक्रम के मुताबिक इंदौर से रवाना हुए। देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान भाजपा के नगर और जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौके पर मौजूद रहे।