देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, कृति जैन को मिले 8 गोल्ड मेडल

Bulletin 2021-02-19

Views 7

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण तथा रजत पदक, उपाधि, पीएचडी, डिलीट आदि प्रदान किये गये। रेडियोलॉजी में पीजी कर रही मेडिकल छात्रा कृति जैन को 8 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर प्रकाशित डाक टिकिट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नयी शिक्षा नीति की अहम भूमिका रहेगी। नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को समय और जरूरत के मान से रोजगारोन्मुखी शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जायेगा। नई शिक्षा नीति जीवन उपयोगी रहेगी। समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए.एस.किरण कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन भी उपस्थि थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS