मैनपुरी जनपद में भोगांव के ग्राम जिरौली में रविवार को पहुंचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव व पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने एक दर्जन तौमर समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 में पूर्ण बहुमत सरकार बनाएगी। इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य के बारे में लोगों को अवगत कराएं।