पंचायत के भ्रष्टाचार के कारण मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे लोग

Bulletin 2020-08-18

Views 6

बड़नगर तहसील के बालोदा लक्खा में ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के कारण मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे लोग। गांव में हर तरफ कीचड़ व गंदगी का आलम। बड़नगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालोदा लक्खा में भ्रष्टाचार की सारी हदें पंचायत सचिव और सरपंच ने पार कर दी। अगर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को देखा जाए तो शासन द्वारा कई योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए चलाई जा रही हैं। शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है जबकि इस गांव की आबादी 3800 लगभग है। इतना बड़ा गांव होने के बावजूद भी यह गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। ग्राम बालोदा लक्खा में पंचायत सचिव और सरपंच की मिलीभगत से गांव की एक सड़क भी ऐसी नहीं है जहां की कीचड़ से सनी सड़क नहीं मिलेगी। कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां मूलभूत सुविधाओं की आज भी दरकार है। सरकार द्वारा कहा जाता है कि बिजली पानी और सड़क की मूलभूत सुविधाएं सभी गांव में लगभग पहुंच चुकी है लेकिन बालोदा लक्खा में जमीनी स्तर पर यह कहीं भी होता नहीं दिख रहा है। एक पुलिया तो यहां ऐसी मिली जहां लोग जान जोखिम में डालकर निकलते हैं और जो 20 साल से निर्माणाधीन है लेकिन अधूरी पड़ी हुई है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS