बुधवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे के रेलवे रोड स्थित शीतला माता मंदिर में 100 साल से भी पुराना हनुमान मंदिर का बरामदा गिर गया। हनुमान मंदिर का बरामदा गिर जाने से मलबे में दबकर लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मंदिर कमेटी ने नगर पालिका परिषद कांधला अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर मंदिर निर्माण कार्य कराने की मांग की है। मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता आशुतोष पांडे ने बताया कि शीतला माता मंदिर 100 साल से भी पुराना है जिसमें हनुमान मंदिर भी है। हनुमान मंदिर का बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद बरामदा गिर गया जिसमें बरामदा गिर जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमेटी कार्यकर्ता आशुतोष पांडे ने अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर मंदिर निर्माण कार्य कराने की मांग की है।