लंबे समय से फरार चल रहे उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुकेश भदाले का बुधवार शाम को थाना नीलगंगा पुलिस ने जुलूस निकाला। मुकेश भदाले पर ₹10000 का इनाम घोषित था जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। गुंडे भदाले ने पत्रकार कैलाश सिसोदिया पर प्राणघातक हमला किया था तभी से वह फरार चल रहा था। शाम को पुलिस मुकेश भदाले को सिंधी कॉलोनी चौराहा पर लेकर पहुंची और यहां पूरे क्षेत्र में पैदल घुमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यहां मुख्य तौर पर सीएसपी रजनीश कश्यप, थाना प्रभारी रविंद्र यादव, सब स्पेक्टर प्रवीण पाठक, सब स्पेक्टर राखी गुर्जर, आरक्षक अनिल पंचोली, राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।