इंदौर: रहवासियों ने बचाई युवक की जान, पुलिस आई और चली गई

Bulletin 2020-08-22

Views 194

इंदौर में बीते 16 घण्टो से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश अब आफत के रूप में नजर आ रही है। इसी बीच इंदौर के चोइथराम इलाके से दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देर रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक जीवन और मौत के संघर्ष के बीच झूल रहे एक युवक की जान रहवासियों की तत्परता के चलते युवक की जान बचा ली गई। जानकारी के मुताबिक युवक चोइथराम मंडी में हम्माली का काम करता है और देर रात वह अमितेष नगर की पुलिया को पार गड़बड़ी इलाके में अपने घर की ओर जा रहा था लेकिन पुलिया पर पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक पुलिया को पार नही कर सका और खुद की जान बचाने के जाली पर ही बैठकर सुबह का इंतजार करने लगा। इस बीच अलसुबह दीपेश नामक शख्स ने डायल 100 को सूचना दी और फिर समाजसेवी लोकेंद्र दुबे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस की गाड़ी और फायर पुलिस को बुलाने का आश्वासन देकर चलती बनी। लेकिन लोकेंद्र दुबे और दीपेश ने हार नही मानी और एक जेसीबी वाले को बुलाया गया ताकि उसके सहारे युवक को निकाला जा सके। तकरीबन डेढ़ घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन और लोकेंद्र, दीपेश नामक अमितेष नगर निवासी युवकों की सहायता से एक रस्सी मंगवा कर, उसमें ईंट बांधकर युवक तक पहुंचाई और फिर रस्सी को जेसीबी के सहारे खींचा गया, तब कही जाकर हम्माल युवक की जान बची। 


इस मामले के सामने आने के बाद अब इंदौर प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे है क्योंकि मामले की जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी। बावजूद उसके हम्माल युवक को बचाने के प्रयास प्रशासन द्वारा नही किये गए। फिलहाल, अमितेष नगर के रहवासियों के बुलंद हौंसलो ने युवक की जान बचाई, जिसकी सराहना क्षेत्र के लोगो द्वारा की जा रही है। वही प्रशासन को इस बात भनक भी अब तक नहीं लगी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS