थाना चिमनगंज क्षेत्र में पटेल नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश मोबाइल प्रिंटर वाईफाई सिस्टम सहित किराना सामान चोरी कर ले गए थे। मकान मालिक गुरुवार शाम वापस पहुंचे तो चोरी का पता चला। इस पर उन्होंने चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल दिखाया मौके पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार तुरंत पहुंचे प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी। कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया बड़नगर में रहने वाले अशोक कुमार पिता बद्रीलाल पंचायत सचिव है वे 19 अगस्त को परिवार के साथ बड़नगर गए थे गुरुवार शाम को जब वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले। सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। इस आधार पर पुलिस ने श्री कृष्ण कॉलोनी पटेल नगर और गणेश नगर के तीन युवकों को हिरासत में लिया उनसे सख्ती से पूछताछ की तो वारदात करना कबूल किया। इस समय चिमनगंज पुलिस जिस प्रकार से कार्य कर रही है वास्तविकता में प्रशंसा के लायक है 3 दिन के अंदर अज्ञात वारदात का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।