सोमवार सुबह ग्राम लखेसरा मे पति रितेश नायक ने पत्नी ममता नायक की अवैध संबंध की शंका में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीओपी अरविंद सिंह थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर विवेचना प्रारंभ की। 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस की इस प्रकार की सफलता को देखते हुए उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला द्वारा इंगोरिया पुलिस को 10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।